नगर परिषद बेटमा पूर्व सीएमओ पर लगाए आरोप
नगर परिषद बेटमा सीएमओ मीनाक्षी पाटीदार द्वारा करोड़ों का घोटाला एडवोकेट चर्चित शास्त्री द्वारा प्रमुख सचिव के समक्ष पेश किया गया है
जिसमें शौचालय निर्माण सड़क निर्माण चुंगी क्षति पूर्ति ,यात्रिकर , सड़क मरम्मत एवम् अन्य मदो द्वारा आवंटित संपूर्ण राशि का दुरुपयोग किया गया जिसके संपूर्ण दस्तावेज एडवोकेट चर्चित शास्त्री द्वारा प्रमुख सचिव के समक्ष पेश किए गए
एडवोकेट चर्चित शास्त्री ने बताया की समस्त घोटालों की निष्पक्ष जांच की जाए , मीनाक्षी पाटीदार के राजनीतिक रसूख रसूख के चलते कोई कार्यवाही नहीं की जाती , मेरे द्वारा लगाया आरोप निराधार साबित होते हैं तो यह लोग मुझ पर मानहानि करने के बाद भी रहेंगे बाध्य रहेंगे