डिकेन नगर परिषद मे हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार कि शिकायत

 

 

 नगर परिषद डिकेन नीमच में अध्यक्ष संगीता श्रवण पाटिदार  द्वारा करोड़ों रुपया का हेर फेर किया गया है संगीता पाटीदार के पति श्रवण पाटिदार ख़ुद   को  भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधी बताता है 

उक्त शिकायत शिकायतकर्ता चर्चित शास्त्री   द्वारा प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन , लोकायुक्त शाखा मे कि गई , शिकायतकर्ता ने बताया कि श्रवण पाटिदार   अपनी राजनीतिक रसुख के चलते करोड़ों रुपये का हेरफेर इसके द्वारा किया गया , ख़ुद को सांसद सुधीर गुप्ता का प्रतिनिधि बताने वाले श्रवण पाटिदार पर कोई आधिकारिक  कार्यवाही आज दिनांक तक इस भ्रष्ट पर नहीं कि गई। प्रधानमंत्री आवास योजनार्तगत लाखों रुपये का हेरफेर इसके द्वारा किया गया । नगर परिषद मे पदस्थ इनके चमचे दिनेश पाटिदार को नियम विरुद्ध नियमित करा दिया गया , चुंगीक्षतीपुर्ति ते तहत आवंटित करोड़ों रुपये इनके द्वारा डकार लिए गए । स्वच्छ  भारत मिशन अंतर्गत बिना शौचालय निर्माण किए , कई शौचालयों का रुपया इनके द्वारा डकार लिया गया , सड़क  निर्माण के नाम पर लाखों रुपये फ़र्ज़ी तरीक़े से इनके द्वारा काग़ज़ों पर आवंटित कर दिये गए , 

विघुत सामग्री , स्वच्छता सामग्री , मरम्मत के नाम पर कई फ़र्ज़ी बिल काग़ज़ों पर बना दिये गए  

शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि वर्तमान नगर परिषद अधिकारी  द्वारा 20 से ज़्यादा आवेदन जो कि सुचना के अधिकार अधिनियम 2005 कि धारा 6(1)  तहत लगाए गए थे , उक्त आवेदनों को अस्पष्ट दर्शा कर आज दिनांक तक दस्तावेज  उपल्बध नहि कराए गए