डिकेन नगर परिषद मे भ्रष्टचार कि शिकायत कि आर.टि.आई. कार्यकर्ता ने

नगर परिषद डिकेन मे नियम के विरुद्ध कि गई कर्मचारी दिनेश पाटिदार के नियमित्तीकरण  और लाखों के हैरफेर कि शिकायत  आर. टी आई कार्यकर्ता अधिवक्ता चर्चित शास्त्री ने प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन , संभागायुक्त उज्जैन , कलेक्टर नीमच को शिकायत कि गई, चर्चित शास्त्री ने बताया कि पुर्व  नगर परिषद अध्यक्ष संगिता श्रवण पाटिदार   के आदेश पर दिनेश पाटिदार को नियम के विरुद्ध नियमित किया गया , नगर परिषद अधिकारी नंदलाल प्रजापती जो वर्तमान मे रामपुरा के मुख्य नगर परिषद अधिकारी पद पर पदस्थ है , उनके संरक्षण मे  दिनेश पाटिदार को नियम के विरूद्ध नियमित किया गया, नगर परिषद मे दिनेश पाटिदार के अलावा भी अन्य कर्मचारी है जो दिनेश पाटिदार के पहले पदस्थ है , परन्तु भ्रष्ट नगर परिषद अधिकारी साँठगाँठ करके दिनेश पाटिदार को नियमित किया गया , अधिवक्ता चर्चित शास्त्री ने बताया कि उक्त नगर परिषद अध्यक्ष और दिनेश पाटिदार द्वार लाखों रुपयों का हेर- फेर किया गया , 


स्वच्छ भारत मिशनार्गत शौचालय निर्माण हो या सड़क निर्माण उक्त नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा  प्रधानमंत्री आवास योजनार्तगत सहित कई घोटाले किये  गए  , वर्ष 2016-17,2017-18 , 2018-19,  मे चुंगीक्षतीपुर्ती के तहत आवंटित राशि भी इनके द्वारा फ़र्ज़ी फ़र्मों के नाम से बिल पास कर दिये गये 


दिनेश पाटिदार के राजनैतिक रसूख़ के चलते आज दिनांक तक कोई उचित कार्यवाही नहि कि गई , खुलेआम जनता के पैसा को यह दिमक की तरह चाट गये , अधिवक्ता चर्चित शास्त्री ने बताया कि कलेक्टर महोदय से एक विशेष अधिकारी नियुक्त कर निष्पक्ष जाँच के लिऐ आवेदन किया गया है