छपनियाँ बाँध डकार गया करोड़ों

नगर परिषद डिकेन निमच स्थित क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के अथक प्रयासों से छपनिया बाँध कि मंज़ूरी प्राप्त हुई , 


सत्ता के कुछ दलालों  द्वारा क्षेत्र कि जनता एवं क्षेत्रीय विधायक को अंधेरे मे रखकर करोड़ों रुपया जनता का डकार लिया गया , उक्त भ्रष्टाचार  कि शिकायत आरटीआई कार्यकर्ता चर्चित शास्त्री द्वारा कि गई , चर्चित शास्त्री द्वारा बताया गया  कि 


नगर परिषद डिकेन मे पूर्व मे पदस्थ नंदलाल प्रजापति , वर्तमान मे परिषद मे पदस्थ दिनेश पाटिदार , परिषद अध्यक्ष संगीता पाटिदार के पती श्रवण पाटिदार कि साँठगाँठ ने जनता का करोड़ों रुपया पत्थर कर दिया , 


छपनिया बाँध पर कुछ पत्थर लगाकर करोड़ों रुपया इनके द्वारा डकार लिया गया , चोरों कि गेंग द्वारा अपने घर परिवार रिश्तेदारों को भी फ़ायदा पहुँचाया गया , नंदलाल प्रजापति ने अपने पुत्र को भी राजनीतिक साँठगाँठ करके सरवानीया महाराज नगर परिषद मे पदस्थ करा दिया , 


नंदलाल द्वारा उसके चमचे दिनेश पाटिदार को नियम विरुद्ध जाकर नियमित कर दिया गया , सत्ता के नशे मे चुर इन भ्रष्टाचारीयो द्वारा संविधान नियम कानुन ताक पर रख कर हेरफेर किया गया , शिकायत मे तत्काल जाँच के लिऐ माननीय कलेक्टर निमच को शिकायत आरटीआई कार्यकर्ता चर्चित शास्त्री द्वारा कि गई