नगर परिषद डीकेन (नीमच) में अध्य्क्ष संगीता श्रवण द्वारा किये गए भ्र्ष्टाचार की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली, गृह मंत्री कार्यालय नई दिल्ली, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस , नगरीय प्रशासन संचालनालय भोपाल , कलेक्टर नीमच को आरटीआई कार्यकर्ता चर्चित शास्त्री द्वारा की गई जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया कि अगर यह आरोपियों पर आरोप सिद्ध नही होते तो , यह सभी मुझपे I.P. C की धारा 499 के तहत मानहानि करने के बाध्य रहेगे ।
आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि उक्त मामले की जांच के लिए एक विशेष अधिकारी नियुक्त करने की मांग की गई , जो निष्पक्ष जाँच कर कार्यवाही करें , पूर्व में भी नगर परिषद डीकेन में घटिया निर्माण की जाँच के लिए शिकायत की गई थी , जिससे रद्दी बनाकर पटक दिया गया,
आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि अध्यक्ष संगीता पाटीदार का पति श्रवण पाटीदार खुद को भाजपा का बड़ा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि बताता है , उक्त शिकायत की एक प्रतिलिपि भाजपा मुख्यालय नई दिल्ली, एवम वी डी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश को भी भेजी गई ,
मामले की निष्पक्ष जाँच हो इसके लिए समस्त प्रशासनिक अधिकारियों से निवेदन किया गया