आरटीआई कार्यकर्ता चर्चित शास्त्री द्वारा कलेक्टर नीमच को फर्जी नियुक्तियों की शिकायत की गई
आरटीआई कार्यकर्ता चर्चित शास्त्री ने बताया कि पूर्व में नगर परिषद डीकेन में पदस्थ एवम वर्तमान में नगर परिषद रामपुरा में पदस्थ भृष्ट नंदलाल प्रजापति द्वारा सांठगांठ करके अपने पुत्र श्रवण प्रजापति को नगर परिषद सरवानिया महाराज में पदस्थ करा दिया गया ,नंदलाल प्रजापति के राजनीतिक रसूख को देखते हुए सब चुप रहे , पूर्व में भी आरटीआई कार्यकर्ता चर्चित शास्त्री द्वारा नगर परिषद डीकेन में पदस्थ दिनेश पाटीदार को नियम विरुद्ध नियमित करने की शिकायत चर्चित शास्त्री द्वारा की गई थी , नंदलाल प्रजापति खुलेआम सिस्टम को चुनोती देकर दिनेश पाटीदार को नियमित किया गया था , दिनेश के पूर्व के कर्मचारि आज दिनांक तक अनियमित है , परन्तु नंदलाल के चमचे कहे जाने वाले दिनेश को नियम विरुद्ध जाकर नियमित किया गया
नगर परिषद अठाना एवम नगर परिषद जावद के प्रभारी जगजीवन शर्मा द्वारा अपने पुत्र जितेंद्र शर्मा को नगर परिषद सरवानिया महाराज में पदस्थ कर दिया गया ,
चर्चित शास्त्री ने बताया कि 19/11/19 को उनके द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6(1) के तहत नगर परिषद डीकेन , नगर परिषद रामपुरा , नगर परिषद सरवानिया महाराज , नगर परिषद जावद, नगर परिषद अठाना , नगर परिषद रतनगढ़, नगर परिषद सिंगोली में कर्मचारियों एवम अधिकारियों की सूची एवम पदस्थापना वर्ष की प्रमाणित प्रति के लिए आवेदन किया गया था परंतु कोई जवाब आज दिनांक तक इनके द्वारा नही दिया गया ,
चर्चित शास्त्री ने बताया कि प्रमुख सचिव(गृह विभाग) भोपाल को उक्त जांच एवम दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही के लिए शिकायत की गई