बहुचर्चित गोलू झुझे हत्याकांड में परिवार ने लगाया पुलिस की भूमिका पर आरोप

 बहुचर्चित गोलू झुंझे हत्याकांड में परिवार वालो ने राजगढ़ पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया , परिवार जनों ने बताया की हत्या के 7 दिन पूर्व मृतक ने हत्याकांड के आरोपियों के विरुद्ध थाना राजगढ़ में आवेदन दिया था , मृतक को पूर्व में भी आरोपियों द्वारा धमकी दी गई थी , हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास कामले द्वारा मृतक गोलू झुंझे को हत्याकांड के 7 दिवस पूर्व 5 मार्च को जान से मारने की धमकी दी गई थी , जिसके बाद गोलू झूँझे द्वारा थाना राजगढ़ में शिकायती आवेदन दिया गया था , जिस पर पुलिस की लापरवाही के चलते कार्यवाही नही की गई और 1 परिवार ने अपना चिराग खो दिया , परिवार जनों ने बताया कि पूर्व में भी विगत 4 वर्षो से मनीष जैन और भूपेंद्र कांकरिया द्वारा मृतक से रंजिश के चलते विवाद हुआ था , 


परिवार जनों ने बताया की हत्याकांड के कई षड्यंतकारी को पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद रिहा कर दिया गया , युवराज नामक शक्स भी हत्याकांड में शामिल होना बताया गया है , 


पूर्व में 1 आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जिला सत्र न्यायाधीश अशोक शर्मा द्वारा जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है , जांच में कई परते खुलनी बाकी है , 


मृतक के वकील शुभम नरवरे , चर्चित शास्त्री , शुभम सोलंकी द्वारा बताया गया की षड्यंत्र के पीछे के सभी आरोपी जल्द सामने आयेंगे ,